उत्तराखंडराजनीति
Trending

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami और राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह ने परिवार सहित किया सुंदरकांड का पाठ

विज्ञापन

उत्तराखंड: (Pushkar Singh Dhami) मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को सायं के समय को प्रभु श्रीराम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में सुन्दरकांड के पाठ के आयोजन के साथ भव्य श्रीराम संध्या आयोजित हुई। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने तीन घंटे तक सुंदरकांड का पाठ और रामभजन किया। भजन गायिका स्वाति मिश्रा एवं विवेक नौटियाल की टीम द्वारा प्रस्तुत किए गए सुन्दरकांड के सस्वर पाठ के भजनों से पूरा वातावरण राममय हो गया और सभी लोग श्रीराम की भक्ति में भव विभोर नजर आए। वहीं सुन्दरकांड के सस्वर सुन्दर पाठ से वातावरण और अधिक भक्तिपूर्ण बन गया था l

Pushkar Singh Dhami राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने स्वयं भी सपरिवार के साथ सुन्दरकांड का पाठ किया तथा भगवान राम की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ प्रदेश की खुशहाली एवं प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भजन गायिका स्वाति मिश्रा को सम्मानित करते हुए भगवान राम के प्रति उनकी आस्था से परिपूर्ण गायिकी की भी प्रशंसा की। स्वाति मिश्रा के भजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया था l

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं और यह ऐसा अवसर है, जिसके लिए हमने वर्षों इंतजार किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों को रामोत्सव मनाने का सुअवसर प्रदान किया है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से 22 जनवरी को दीप जलाकर भगवान राम का स्मरण कर दीपोत्सव मनाने की भी अपेक्षा की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सहित उत्तराखंड के मंत्री, विधायक, आमजन भी सुंदरकांड और रामभजन में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी द्वारा किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button