रांची: (Hemant Soren) झारखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है l मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सवालों के घेरे में घिर गए हैं l क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफ़ा देने वाले हैं? दरअसल यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री सोरेन ने अचानक ही विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ईडी की कार्रवाई के बीच वह गद्दी छोड़ सकते हैं।
Hemant Soren प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने आज ही अवैध माइनिंग के मामले में राजस्थान और झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने 10 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की कार्रवाई की है। ईडी के इस छापेमारी में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया एडवाइजर, एक आईएएस और एक डीएसपी का ठिकाना भी शामिल है। गौर करने वाली बात है कि कई बार समन जारी किये जाने के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं।