छत्तीसगढ़
Trending
Chhattisgarh: पैरी और महानदी का सीना चीर सिस्टम को ठेंगा दिखा रहे रेत माफिया, हौसले इतने बुलंद की कवरेज के लिए गए यूट्यूबर की कर दी पिटाई
Chhattisgarh: गरियाबंद। जिले में पैरी और महानदी के 8 अवैध घाट में 14 चेन माउंटेन से चौबीसो घंटे धडल्ले से रेत का अवैध परिवहन हो रहा है. इस इलाके में हथखोज का एक खदान भर माइनिंग से अधिकृत है लेकिन यहा पैरी के सिंधोरी, महानदी के पिताईबंद, चौबेबांधा, परसदा जोशी में 9 से ज्यादा घाट बनाए गए हैं जहां 14 चेन माउंटेन मशीन लगाई गई है.
इन मशीनों से रोजाना अवैध रेत खनन चल रहा है. बता दें कि बीते 1 मई को सिंधोरी घाट में हो रहे अवैध निकासी का विडियो बनाने पहुंचे राजिम के यूट्यूब नागेंद्र निषाद की पिटाई कर दी गई, जिसका विडियो भी वायरल हो रहा है. पीड़ित के शिकायत के बाद राजिम पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट का मामल दर्ज किया है