Chhattisgarh News: सारंगढ़-बिलाईगढ़। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले में प्रत्येक शनिवार को कलेक्टर श्री के एल चौहान के निर्देश पर सफाई अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में सारंगढ़ के सर्किट हाउस के निकट लोहारिन तालाब और जेलपारा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया एवं कलेक्टर ने आम नागरिकों से चर्चा करते हुए अपने जन दायित्वों का यथासंभव निर्वहन कर साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की।
इसके साथ ही सर्किट हाउस के आसपास शासकीय भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण कार्य पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने तत्काल जेसीबी चलवाया एवं निर्माण कार्य हेतु रखी ईंट को जप्त करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सीएमओ सारंगढ़ को दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने बस स्टैण्ड और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं सारंगढ़ शहर के मुख्य सड़क मार्ग की भीड़ को कम करने हेतु फल के ठेले एवं अन्य ठेलों के लिए तत्काल एक स्थाई जगह बनाकर उन्हें सूचित कर स्थानांतरित करने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, सीएमओ राजेश पांडेय एवं नगरपालिका के कर्मचारीगण उपस्थित थे
वन्यप्राणियों के संरक्षण संवर्धन से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वन विभाग द्वारा हेल्पलाइन जारी किया गया है। विगत दिनों गोमर्डा अभ्यारण्य में अवैध शिकार के कारण बाघ का मौत हो गया है। अवैध गतिविधियों जैसे अवैध शिकार, अवैध हुकिंग, वन्यप्राणी संबंधित घटना, हाथी विचरण के संबंध में सूचना एवं वनों के अग्नि के संबंध में सूचना एवं वन विभाग से संबंधित किसी प्रकार की सूचना, जानकारी देने हेतु हेल्पलाइन नंबर 07768-299221 में कार्यालय वनमंडलाधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ तथा गोमर्डा अभ्यारण्य में संचालित फाॅरेस्ट कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है