Charging Stations: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 26 चार्जिंग स्टेशन
लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को देखते हुए अब योगी सरकार एक्सप्रेस वे पर इनकी चार्जिंग की व्यवस्था करेगी।
उत्तर प्रदेश (Charging Stations) में लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को देखते हुए अब योगी सरकार एक्सप्रेस वे पर इनकी चार्जिंग की व्यवस्था करेगी। प्रदेश सरकार ने चार एक्सप्रेस वेज पर 26 चार्जिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया है। यह चार्जिंग स्टेशन बुंदेलखंड, पूर्वांचल, आगरा-लखनऊ और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर बनाए जाएंगे।
यूपी इंडस्ट्रियल एंड एक्सप्रेस वेज अथारिटी (यूपीडा) की तरफ से इसे लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इन्हे प्रदेश की ईवी पॉलिसी और भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की गाइडलाइन्स के मुताबिक तैयार किया जाएगा। वहीं इसके अलावा एक्सप्रेसवे के किनारे सरकार अन्य यात्री सुविधाओं को भी विकसित करेगी। यूपीडा की ओर बुलायी गयी प्री-बिड मीटिंग में 11 कंपनियों की ओर से पब्लिक (Charging Stations) चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने के लिए रुचि दिखाई गई है।
इनमें रिलायंस, जीएमआर एनर्जी, अडानी टोटल एनर्जी, बेलेक्ट्रिक, लाइट जिप टेक्नोलॉजी, ईवी प्लेक्सस, सिमेन्स लिमिटेड, कैश और ड्राइव, एएम एंड सीई ई मोबिलिटी, एम्पवोल्ट्स और रैज एंड शाइन कंपनियों की तरफ से पब्लिक चार्जिंग स्टेशन के निर्माण में रुचि दिखाई गयी है। योगी सरकार की ओर से 26 चार्जिंग स्टेशन के लिए प्रति स्टेशन 2 हजार वर्गफुट की जगह 10 साल के लीज पर दी जाएगी।
चार्जिंग प्वाइंट ऑपरेटर को दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया और ई बस की चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जर स्थापित करना होगा। साथ ही सुरक्षा के लिए भी सरकार के मापदंडों का पालन करना होगा। जमीन मुहैया कराए जाने के 180 दिन के अंदर पब्लिक चार्जिंग स्टेशन को क्रियान्वित करना होगा। चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के 5 साल बीतने पर छठे साल से सरकार को प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन के सकल राजस्व में से 5 फीसदी प्राप्त होगा।