छत्तीसगढ़
Trending

CG News : संभागायुक्त ने मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष की व्यवस्था देखी साथ ही निर्वाचन शाखा समेत कंट्रोल रूम, सी-विज़ल..अनुवीक्षण कक्ष का भी निरीक्षण किया

विज्ञापन

बेमेतरा: (CG News) बेमेतरा ज़िले में लोकसभा आम निर्वाचन -2024 की घोषणा के साथ ही ज़िला प्रशासन ने निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया और तेज कर दी है। संभागायुक्त दुर्ग श्री सत्यनारायण राठौर ने आज दोपहर ज़िला पंचायत कार्यालय स्थित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के लिए स्थापित कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर प्रकाशित और प्रसारित होने वाली खबरों, विज्ञापनों, पेड न्यूज की निगरानी के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा।

CG News उन्होंने ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका है।संभागायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों से बात की। उन्होंने मीडिया पंजी आदि का अवलोकन किया। खबरों, विज्ञापनों, पेड न्यूज की निगरानी सतर्कता से करने को कहा।

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बताया कि अधिकारी -कर्मचारियों की तीन पालियों में ड्यूटी लगायी गईं। प्रिंट मीडिया इकाई दैनिक एवं सांध्य संस्करण के समाचार पत्रों का अनुवीक्षण कर पेड-न्यूज़ से संबंधित समाचारों की छटनीं करती है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल में प्रसारित किए जाने वाले समाचारों को चिह्नांकित करने का काम करती है। संदिग्ध पेड न्यूज़ समाचार को एमसीएमसी समिति को प्रस्तुत करती है।

इसी प्रकार सोशल मीडिया दल सोशल मीडिया साइट यथा फ़ेसबुक / यू ट्यूब / एक्स / विकिपीडिया / इंस्टाग्राम वेब न्यूज़ व्हाट्सएप आदि पर नज़र रखती है। पेड न्यूज़ संबंधी सामग्री की जानकारी समिति को देती है।इसी प्रकार एफ़एम / स्थानीय आकाशवाणी रेडियो इकाई भी पेड न्यूज़ संबंधी कार्यों की मॉनिटरिंग करती है। इस तरह पूरी टीम चौबीसौ घंटे काम कर रही है।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री गुड्डू लाल जगत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

एमसीएमसी द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।यहाँ तीन शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन  2024 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापनों के प्रमाणन तथा पेड न्यूज पर निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया मॉनीटरिंग एवं सर्टिफिकेशन कमेटी एमसीएमसी का गठन किया गया है। समिति द्वारा राजनीतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन का कार्य भी किया जाएगा।

संभागायुक्त श्री राठौर ने ज़िला निर्वाचन शाखा समेत कंट्रोल रूम, सी-विज़ल, अनुवीक्षण कक्ष आम आदि की व्यवस्था और ज़रूरी सुविधायें देखी। उन्होंने सी-विजल ( C-ViGil) मोबाइल एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन की गतिविधियों या घटनाओं की शिकायत चंद मिनटों में दर्ज करा सकता है। इसके लिए अब उसे निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं होगी। जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें होने पर समय रहते कार्रवाई की जाये । सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होने पर उड़नदस्ता (एफ.एस.टी.) तुरंत मौके पर पहुँच कर निर्धारित समय सीमा में ज़रूरी कार्रवाई करें l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button