दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ CBI ने ऐक्शन तेज कर दिया है. कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के खिलाफ CBI ने सोमवार को राउज ऐवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. CBI ने केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट ऐसे समय में दायर की है जब जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ED ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 26 जून को CBI ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.
CBI और ED ने अब आबकारी घोटाले में केजरीवाल के खिलाफ जांच पूरी कर ली है. CBI ने पिछली सुनवाई में कोर्ट में बताया था कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की आबकारी नीति के जरिए फायदा उठाने के लिए मन-मुताबिक बदलाव किया गया था. CBI ने पिछली सुनवाई में कोर्ट में कहा था कि हमारे पास पैसे का ट्रेल है. साथ ही पर्याप्त सबूत भी हैं.