कोरबा: (Mahtari Vandan Yojana) कोरबा के साथ ही पूरे प्रदेश में महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुरानी बस्ती कोरबा में आयोजित शिविर में पहले दिन फॉर्म लेने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महतारी वंदन योजना को लेकर उत्साहित महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णु देव सहायक के प्रति अपना आभार जाताया है l
Mahtari Vandan Yojana महतारी वंदन योजना के लिए कोरबा में योजना शुरू होने से पहले ही पार्षद और जनप्रतिनिधियों के घर पर भारी भीड़ देखी जा रही थी। योजना शुरू होने के पहले ही वादों में महतारी वंदन योजना को लेकर दलाल भी सक्रिय हो गए थे जहां फॉर्म के नाम पर पैसे की मांग भी की जा रही थी वार्ड नंबर 8 के पार्षद सुफल दास महंत ने वार्ड में शिविर लगाकर लोगों से अपील भी किया गया था की दलालों से सावधान रहें।
महिलाओं ने बताया कि इस योजना को लेकर वह काफी इंतजार कर रही थी। आखिरकार योजना शुरू होने वाला है इसे लेकर वह फार्म लेने आई है निश्चित ही इस योजना से महिलाओं को इसका लाभ जरूर मिलेगा। कहीं-कहीं महिला इस योजना के लाभ मिलने के बाद आर्थिक रूप से मजबूत भी होगी। कई महिलाएं ऐसी भी है जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिसके पति नहीं है और ना ही बच्चे हैं ऐसी महिलाओं को मदद जरूर मिलेगी और राहत की सांस लेंगे l