Prahlad Patel बीजेपी कैबिनेट मंत्री का स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म वाले बयान पर पलटवार
कैबिनेट में लोकसभा की तैयारी को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल का बड़ा बयान सामने आया है।
इंदौर: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (Prahlad Patel) प्रहलाद पटेल ओंकारेश्वर दर्शन करने के बाद इंदौर में पारिवारिक मित्रों से मिलने पहुंचे। लोकसभा की तैयारी को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम लोक सभा की 29 में से 28 सीटें हम जीते हुए हैं। 1 सीट बाकी है उसी को जिताने का संकल्प लिया है। हमने प्रचंड बहुमत से मध्यप्रदेश में सरकार बनाई है। जिसका आंकलन पहले ही कर दिया था।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कि न्याय यात्रा पर Prahlad Patel प्रह्लाद पटेल ने कहा कि जब शाखा खत्म हो जाती है तो कोई भी उपक्रम काम नहीं करता। बात भरोसे की है और वह भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान का पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से आप और हम सब अपमानित होते हैं।
समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हिन्दू धर्म कोई धर्म नहीं एक धोखा है। इस पर प्रहलाद पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे बयानों से आप और हम सब अपमानित होते हैं। आजादी के नाम पर जो मजाक उड़ाने की इजाजत मिली है। हम सबको उसे पर विचार करना होगा। वहीं मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर कहा कि जल्द ही मंत्रियों को विभाग तय कर दिए जाएंगे।