राष्ट्रीय
Trending

Budget 2024-25: सीतारमण ने पेश किया लगातार सातवां बजट

विज्ञापन

Budget 2024-25: । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण nirmala sitharaman संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री सीतारमण लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। बजट से आम लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। आईएएनएस ने देश के बजट पर आम लोगों से उनकी राय जानी। दिल्ली के रहने वाले के.एन. श्रीवास्तव प्रोडक्शन सेक्टर को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहते हैं,

सरकार को रोजगार पर ध्यान देना चाहिए। उसके लिए आवश्यक है कि प्रोडक्शन सेक्टर पर ध्यान दिया जाए, क्योंकि प्रोडक्शन से ही ज्यादा रोजगार बढ़ सकते हैं। इससे सीनियर सिटीजन को कोई खास फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनके लिए बहुत सारी स्कीम्स हैं, लेकिन बेरोजगारों के लिए स्कीम की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। सरकार को प्रोडक्शन पर ध्यान देना चाहिए। इससे रोजगार बढ़ेंगे

महंगाई के सवाल पर वह कहते हैं, ” बरसात के बाद महंगाई अपने आप कंट्रोल हो जाएगी। यह बजट बिल्कुल विकसित भारत का बजट होगा। सबकी भागीदारी होगी, युवा शक्ति को नौकरी मिलेगी, तब अपने आप भारत विकसित बनेगा।“ इसके अलावा पूरा देश इस आम बजट को टकटकी लगाए आशा भरी निगाहों से देख रहा है।

रोटी, कपड़ा, मकान जैसी मूलभूत जरूरतों के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी आम लोगों को मोदी सरकार से बड़ी आस है। बता दें कि संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस दूसरे संसद सत्र के 12 अगस्त तक चलने की संभावना है। सत्र में 22 दिनों की अवधि के दौरान 16 बैठकें होंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट संसद में पेश कर रही हैं। यह उनका लगातार सातवां बजट है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button