कोरबा: (BONUS) देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को धान बोनस दिए जाने की गारंटी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को दो साल के धान की बकाया बोनस राशि का वितरण किया। कटघोरा में आयोजित जिला स्तरीय बोनस वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन मौजूद रहे जिन्होंने अपने हाथों से किसानों को दो साल का बोनस दिया।
विकासखण्ड कटघोरा के कृषि मण्डी में आयोजित धान (BONUS) बोनस राशि वितरण के जिला स्तरीय समारोह में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर सौरभ कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, एसडीएम सुश्री रिचा सिंह, जिला खाद्य अधिकारी जे.के. सिंह, नोडल कॉपरेटिव्ह बैंक सुशील जोशी अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नागरिक और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर उनके योगदान को स्मरण किया। कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणानुरूप मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा किसानों को धान के बकाया बोनस राशि का वितरण किया गया। उन्होंने सभी किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी के तहत किये गए सारे वादे आने वाले सालों में पूरे किए जाएंगे।