रायपुर: (Sachin Pilot) सचिन पायलट के दौरे पर साय सरकार के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट पहले ही राजस्थान में कांग्रेस की फ्लाइट क्रैश करा चुके हैं, जहाँ तक छत्तीसगढ़ का सवाल है यहाँ तो फ्लाइट का टेक ऑफ भी नहीं होगा। यहाँ भी क्रैश होगी l श्याम बिहारी जायसवाल ने इसके अलावा कई अलग-अलग मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने अपनी सरकार के फैसले और मोदी की गारंटी पर भी बात की।
उन्होंने कांग्रेस आलाकमान के अयोध्या नहीं जाने के विषय पर भी हमला बोला। कहा जो राम को नकारे थे वो कांग्रेसी क्यों अयोध्या जाएं? कांग्रेस ने कोर्ट में राम का अस्तित्व नहीं है बताया था। कांग्रेसी राम और देश की संस्कृति के विरोधी हैं। बता दें कि कुमारी सैलजा की जगह छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रभारी नियुक्त हुए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता Sachin Pilot सचिन पायलट आज पहली दफा प्रदेश आ रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस अपने नए प्रभारी के स्वागत को अभूतपूर्व बनाने की कोशिश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक़ सचिन पायलट दोपहर 2:00 बजे नियमित विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहाँ प्रदेश के शीर्ष नेता उनकी अगवानी करेंगे। वही बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद होंगे। बताया जा रहा हैं कि एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक सभी चौक में उनका स्वागत, अभिनन्दन किया जाएगा l
सचिन पायलट पर विधानसभा चुनावों के परिणामों से सबक लेते हुए इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के खोये जनाधार को वापिस लौटाने की जिम्मेदारी होगी। जानकारी के अनुसार पायलट आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक लेंगे जबकि कल यानी शुक्रवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक भी उनकी अगुवाई में संपन्न होगी l