रायपुर: (Amarjeet Bhagat) छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनें के रद्द हो रहे मामले में आए दिन नई नई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी बीच मंत्री अमरजीत भगत के ट्रेन रद्द वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने पलटवार किया है। संजय श्रीवास्तव का कहना है कि राज्य सरकार के लिए समय निकल गया है, रेलवे पर राजनीति बहुत हो चुकी है।
कुछ टेक्निकल या डेवलपमेंट और गुड्स सप्लाई की वजह से भी ट्रेनें रद्द हो रही हैं। कोई भी सरकार नहीं चाहती कि ट्रांसपोर्टेशन रोका जाए। राज्य सरकार कोविड की वजह से बंद पड़ी सिटी बसों को अभी तक चालू नहीं कर सकी, वे पहले उस पर बात करें।
दरअसल, लगातार ट्रेनों के कैंसिल होने को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था कि इस देश के हुकूमत में भाजपा जब से आई तब से लोगों का दुर्भाग्य शुरू हो गया। पहले ट्रेन चलाने, उद्घाटन की होड़ मची रहती थी, अब कितने ट्रेन कैंसिल होंगे इसकी होड़ लगी रहती। पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है। अडानी अंबानी जैसे लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
वहीं, आरक्षण विधेयक पर मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा, कि देश संविधान से साथ चलता हैं। राज्यपाल का विषय संवैधानिक है। मुझे जहां तक जानकारी हैं, कि राज्यपाल ने राज्य सरकार से प्रश्न कर जवाब मांगे थे, जिसका जवाब उन्हे नहीं मिला। राज्यपाल जानकर होते है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा हैं हर चीज का निराकरण जल्द होना चाहिए। उत्तर नहीं आने की वजह से देरी हो रही हैं। फिलहाल अमरजीत भगत सीतापुर की चिंता करें।