जयपुर। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से एक राजसमंद संसदीय क्षेत्र भाजपा (BJP) का गढ़ है, और ऐसा-वैसा गढ़ नहीं बल्कि चाक-चौबंद गढ़ है, जहां कांग्रेस को पांव रखने में भी परेशानी आ रही है. इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व 2019 के चुनाव में भाजपा की नेता दीया कुमारी ने किया था. राजसमंद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26 अप्रैल (चरण 2) को मतदान होगा. वहीं देश के अन्य लोकसभा क्षेत्रों के साथ राजसमंद लोकसभा क्षेत्र का भी चुनाव परिणाम 4 जून को होगी
चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना के साथ ही सभी प्रमुख दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भाजपा ने जहां महिमा विश्वेश्वर सिंह पर भरोसा जताया है, वहीं कांग्रेस ने डॉ. दामोदर गुर्जर को टिकट दिया है. सवाल यह है कि 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी से तीन गुणा ज्यादा मतों से पराजित होने वाली कांग्रेस क्या इस बार जीत हासिल कर पाएगी