अहमदाबाद: (Govind Bhai Dholakia) आज राज्यसभा के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में राजनितिक दलों ने अपने विधायकों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बात भाजपा के उम्मीदवारों की करें तो राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के अलावा भाजपा ने गुजरात से गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और जसवंतसिंह परमार को गुजरात से उम्मीदवार बनाया है।
Govind Bhai Dholakia वहीं, महाराष्ट्र से चव्हाण के साथ उम्मीदवारों की सूची में मेधा कुलकर्णी, अजीत गोपछड़े का नाम है। मध्य प्रदेश से एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर हैं। ओडिशा से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दोबारा उम्मीदवार बनाया है l भाजपा की ओर से राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया, मदन राठौर हैं।
बिहार से धर्मशीला गुप्ता, डॉक्टर भीम सिंह, छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला, कर्नाटक से नारायण कष्णासा भांडगे, उत्तर प्रदेश से आरपीएन सिंह, डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट, पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया गया है l
बहरहाल इन सबके बीच एक ऐसे शख्स का नाम भी है जिसका राजनीती से कोई खास वास्ता नहीं हैं बावजूद भाजपा ने उन्हें गुजरात से राज्यसभा भेजने का फैसला किया हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं गुजरात के राज्यसभा के कैंडिडेट गोविंदभाई ढोलकिया की। राम मंदिर निर्माण के अभियान के तहत निधि संग्रह की प्रक्रिया में गुजरात के हीरा व्यापारी गोविंद भाई ढोलकिया ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान देकर सभी को चौंका दिया था।
वह बड़े रामभक्त हैं और सालों से आरएसएस के साथ जुड़े हुए हैं। 1992 में हुई राम मंदिर पहल में भी वो शामिल थे इसी के चलते उन्होंने अपनी श्रद्धा और आस्था से भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ का दान दिया। वही अब भाजपा ने उन्हें उच्च सदन भेजने का फैसला कर सबको चौंका दिया हैं। ढोलकिया ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम था का वह उम्मीदवार बनाये गए हैं। इस बात की जानकारी उन्हें अमित भाई (अमित शाह) ने फोन पर दी थी l