‘रिमोट कंट्रोल से चल रही BJP की सरकार…’ नेता प्रतिपक्ष ने लगाया बड़ा आरोप
Umang Singhar's allegations against BJP: 'रिमोट कंट्रोल से चल रही BJP की सरकार...' नेता प्रतिपक्ष ने लगाया बड़ा आरोप
भोपाल: (BJP) मध्यप्रदेश की सत्ता में एक बार फिर बीजेपी ने कब्जा जमाया है। वहीं, कांग्रेस को फिर कारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पीढ़ी परिवर्तन की तरफ कदम बढ़ाया है और तेज तर्रार नेता उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है l
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने (BJP) बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, कि MP में BJP की सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही है। राज्यपाल के अभिभाषण में सिर्फ मोदी जी का जिक्र किया गया। लाडली बहना और शिवराज राज्यपाल के अभिभषण से गायब रहे। कल राज्यपाल के अभिभाषण पर हम सत्ता पक्ष से उनके संकल्प पत्र पर सवाल करेंगे। अभी तक मंत्रिमंडल तक नहीं बना पाए हैं, BJP सरकार को सिर्फ दिल्ली दरबार का सहारा है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उमंग को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन कई सीनियर नेताओं को दरकिनार करते हुए उमंग को ही नेता प्रतिपक्ष के लिए क्यों चुना गया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार न केवल राहुल गांधी के भरोसे पर खरे उतरे, हैं बल्कि राज्य की जातिगत समीकरणों में भी फिट बैठे हैं। इसलिए उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।