बिहार: (Jairam Ramesh) बिहार में नीतीश कुमार के फिर से नए मुख्यमंत्री बनने पर सियासत में हलचल मच गई है। बता दें कि नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ एनडीए गठबंधन में चले जाने के बाद कांग्रेस के व्यवहार में भी यू टर्न आया है। अभी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया l
Jairam Ramesh जयराम रमेश ने कहा कि कहा मैं सोचता था नरेंद्र मोदी यू टर्न के उस्ताद हैं लेकिन नीतीश कुमार ने तो यू टर्न के उस्ताद को भी पीछे छोड़ दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगातार आलोचनात्मक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में जय राम रमेश ने नीतीश कुमार पर टिप्पणी की थी।
उन्होंने कहा था कि बार बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी l