लोकसभा चुनाव से पहले INDIA Allaince को बड़ा झटका, 300 से अधिक नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
उत्तरप्रदेश: (INDIA Allaince) आगामी दिनों में देशभर में लोकसभा चुनाव होना है जिसके के लिए सत्ताधारी पार्टी भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है। वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों के नेता भी मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी भी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के जरिए लोगों की नब्ज पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन नीतीश कुमार के जाने से बाद से इंडिया गठबंधन को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। खबर है कि सपा नेता जयंत चौधरी ने भी एनडीए गठबंधन में जाने का पूरा मन बना लिया है। इन सब के बीच भाजपा को उत्तर प्रदेश में बड़ी सफलता मिली है l
INDIA Allaince प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों उत्तर प्रदेश के करीब 300 से अधिक नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी नेता नगर पालिका स्तर के हैं, जो आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते थे। लेकिन अब ये भाजपा के लिए काम करेंगे। सभी नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। माना जा रहा है कि सभी नेताओं को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें निकाय चुनाव में मौका देगी, लेकिन निराशा मिली l