मुख्यमंत्री Mohan Yadav का बड़ा ऐलान, 25 दिसंबर तबला दिवस के रूप में हुआ घोषित, बना गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड
ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री (Mohan Yadav) डॉ मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है उन्होंने ग्वालियर में तबला वादन के ताल दरबार कार्यक्रम में शामिल होते हुए घोषणा की है कि अब से 25 दिसंबर को हर वर्ष तबला दिवस के रूप में मनाया जाएगा और मध्य प्रदेश सरकार 25 दिसंबर को तबला दिवस के रूप में घोषित करेगी।
ग्वालियर में ऐतिहासिक किले पर आज देश भर से ग्वालियर पहुंचे 1500 से अधिक तबला वादकों द्वारा एक साथ प्रस्तुति देते हुए तबला वादन का गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड बनाया है l इस अनुपम मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ (Mohan Yadav) मोहन यादव भी ग्वालियर किले पर पहुंचे l जहां तबला वादकों द्वारा मुख्यमंत्री के सामने ही तबला वादन की जोरदार प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने तबला वादन में ग्वालियर को गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड मिलने के बाद मंच से ही घोषणा कर दी कि अब से हर वर्ष 25 दिसंबर को तबला वादन दिवस मनाया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार का यह विशेष आयोजन होगा। मुख्यमंत्री ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन को चिर स्मरणीय बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तबला वादन दिवस पर अब हर वर्ष तबला वादन से जुड़ा कोई ना कोई आयोजन किया जाएगा जिससे तबला वादन से जुड़ी प्रतिभाओं को भी एक बड़ा मंच मिल सके।