सिपाही भर्ती Paper Leak मामले में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन
लखनऊ: (Paper Leak) उत्तरप्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले में डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है। वहीं अब उनकी जगह पर अब राजीव कृष्ण को डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Paper Leak सूत्रों के मुताबिक सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में चूक और एफआईआर दर्ज कराने में लापरवाही के चलते डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा को पद से हटाया है। पेपर रद्द होने के बाद से भर्ती बोर्ड की आंतरिक कमेटी रिपोर्ट जमा नहीं कर पाई थी और ना ही मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 60 हजार से ज्यादा सिपाही पदों के लिए गुजरे महीने में 17 और 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित करवायी गई थी, जिसके बाद कई जगहों पर पेपर लीक होने के बात सामने आयी थी, जांच के बाद योगी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। साथ ही योगी सरकार ने अगले 6 महीनों में दोबारा परीक्षा करवाने की भी बात कही है।