अपराधछत्तीसगढ़
Trending

Illegal drugs के खिलाफ बड़ी कार्रवाई..चेकिंग के दौरान कार से लाखों का गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

विज्ञापन

महासमुंद: जिले में पुलिस ने (Illegal drugs) अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, बसना पुलिस ने गस्त के दौरान उड़ीसा की ओर से लग्जरी कार में गांजा भरकर आ रहे दो व्यक्तियों को लाखों के गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल, बसना थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों को चेक करते हुए परसकोल चौक बंशुला के पास पेट्रोलिंग कर रही थी और उसी दौरान वाहन टाटा आर्या क्रमांक CG12R6186 का चालक पुलिस वाहन को देखकर हड़बड़ा कर वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और भागने का कारण पूछने पर अपने कार के पीछे डिक्की में गांजा होना बताया l

Illegal drugs कार में बैठे व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम बालक दास पात्रे उम्र 21 साल निवासी भुन्डा, बिलासपुर और सुमीत बिसी उम्र 22 वर्ष निवासी सागरपाली, देवगांव उडिसा का रहने वाला बताया जिनके कब्जे से 17 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 8, लाख 50 हजार रूपये घटना में प्रयुक्त टाटा आर्या कार कीमती 6, लाख रूपये, दो नग मोबाईल कीमती 10, हजार- रूपये ,नगदी रकम 1500 रूपये कुल किमती 14, लाख 61, हजार 500 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को ज्युडिसियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button