रायपुर: (Bhupesh Baghel’s Objection) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार के नई व्यवस्था पर आपत्ति जाहिर की है। भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें वित्त मंत्री के हाथ में लेपटॉप नजर आ रहा है। यह प्रदेश के बजट की परम्परा नहीं रही है, कृपया सदन में पुरानी परंपरा लागू हो l
Bhupesh Baghel’s Objection गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। 18 सालों बाद यह पहला मौका होगा जब प्रदेश का बजट सदन में मुख्यमंत्री नहीं बल्कि वित्तमंत्री पेश करे रहे हैं। प्रदेश की बदली हुई सरकार का यह पहला पूर्ण बजट है। कुछ महीनों बाद देश में आम चुनाव भी हैं लिहाजा सरकार के लिए यह बड़ा अवसर माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के इस बजट में सरकार का पूरा फोकस मोदी की गारंटी पर रहेगा। हालांकि सरकार अपने तीन घोषणाओं को अमल में ला चुकी है। इनमें दो वर्ष का बकाया बोनस, 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी और महतारी वंदन योजना शामिल है। आर्थिक मामलों के जानकारों की माने तो बजट का आकार 1.20 से 1.40 लाख करोड़ तक रहा l