मध्यप्रदेश
Trending

Bhojshala Survey Case Update : पहले दिन का सर्वे खत्म होने के बाद काजी का बड़ा बयान..‘अब लगता है जहां मस्जिद है वो सभी मंदिर हैं’

विज्ञापन

धार: (Bhojshala Survey Case) मध्यप्रदेश के धार जिले से इस वक्त भोजशाला सर्वे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मथुरा-काशी के साथ अब मध्य प्रदेश के धार में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला मंदिर पर शुक्रवार से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की पांच सदस्यीय टीम द्वारा सर्वे शुरु कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय की एक सोसायटी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका भी लगा। कोर्ट ने भोजशाला में शुरु हुए सर्वे को रोकने की याचिका को खारिज कर दिया l

Bhojshala Survey Case आगे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। काजी साबह ने आगे कहा कि यहां कब्रिस्तान है 50 मीटर के दायरे में खुदाई नहीं हो सकती हैं। मीडिया ने इसे बोल बोलकर भोजशाला बना दिया। काजी ने कहा मुझे अब लगता है जहां मस्जिद है वो सभी मंदिर हैं। भोजशाला का सर्वे करने पहुंची ASI की टीम और हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर याचिकाकर्ता गोपाल शर्मा और आशीष गोयल भोजशाला के बाहर आई। सुबह लगभग 6:25 पर ASI की पूरी टीम भोजशाला के अंदर पहुंचे थे। उसके लगातार बाद से भोजशाला के अंदर सर्वे का काम चल रहा था।

वहीं अब टीम भोजशाला से बाहर आ चुकी है प्रति शुक्रवार होने वाली जुम्मे की नमाज के लिए कुछ ही देर में यहां नमाजियों का पहुंचना शुरू हो जाएगा जिसको लेकर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक नमाज का समय रहता है जानकारी के अनुसार भोजशाला का सर्वे का दूसरा चरण दोपहर 3:00 बजे नमाज के बाद ही फिर से शुरू होगा जो सूर्यास्त तक जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button