मुख्यमंत्री Vishnudev Sai और राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन के हाथों भगवानू नायक हुए सम्मानित
छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा और सम्मान ओड़िया समाज के लिए सर्वोपरि - भगवानू
रायपुर : उत्कल दिवस के पावन अवसर पर 1 अप्रैल 2024 को राजधानी रायपुर के हृदय स्थल जे. एन. पांडेय स्कूल मैदान में सर्व ओड़िया समाज और उत्कल सांस्कृतिक परिषद के द्वारा उत्कल दिवस समारोह 2024 का आयोजन किया गया जहां उत्कल दिवस समारोह में समारोह के मुख्यातिथि राज्यपाल श्री हरिचंदन और समारोह के अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय Vishnudev Sai ने सामाजिक उत्थान और समाज हित में लंबे समय से उत्कृष्ठ और उल्लेखनीय आर कार्य करने वाले समाजिक नेता अधिवक्ता भगवानू नायक का सम्मान किया ।
इस दौरान समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, सांसद सुनील सोनी, सर्व ओड़िया समाज के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, ग्रामीण अध्यक्ष श्री मोतीलाल साहू , गांड़ा समाज के अध्यक्ष श्री वकील तांडी आदि उपस्थित थे। उत्कल दिवस में सांस्कृतिक झलक के साथ ही समाजिक एकता भी दिखी। अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा छत्तीसगढ़ में ओड़िया समाज सबसे बड़ी श्रमशक्ति है जो मेहनत, मजदूरी और संघर्ष करते हुए अपनी नई पहचान बना रहा है, ओड़िया समाज के लिए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा और सम्मान सर्वोपरि है।