Betul। मध्यप्रदेश के बैतूल में कल रात हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। दो घायलों ने उपचार के दौरान नागपुर में दम तोड़ दिया। हादसे में चार लोगों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने इंदौर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीण दुर्गटना कारित वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। समाचार के लिखे जाने तक चक्काजाम जारी और वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है। टवेरा चालक की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। कल रात दनोरा गांव के पास हादसा हुआ था। अनियंत्रित होकर पलटे डीजे वाहन में दो युवक दब गए थे, 10 से 12 ग्रामीण उन्हें बचा रहे थे, इसी दौरान एक तेत रफ़्तार टवेरा ने ग्रामीणों को रौंद दिया था। जिससे मौके पर ही दो लोग की मौत हो गई थी, आज फिर दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों से चर्चा कर रहे हैं। समाचार के लिखे जाने तक चक्काजाम नहीं खुला था