बेमेतरा: (Bemetara News) 3 दिनों से लगातार हो रुक-रुक कर हो रही बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि के चलते चना और सब्जी की फसलों को काफी नुकसान हुआ। किसानों की मेहनत पर मौसम ने कहर बरसाया है। जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही रुक-रुक के बारिश और तूफान ओलावृष्टि के कारण में खेतों में लगे सब्जी की फसल और ओनहरी की फसल को भारी मात्रा में नुक्सान हुआ है किसान खेतों में चना गेहूं की फसल के साथ-साथ सब्जी भी लगाए थे लेकिन, बारिश और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गया l
Bemetara News ऐसा नहीं है कि इन्हीं किसानों को नुकसान हुआ है जिले में इससे पहले लगातार बारिश और ओलावृष्टि हुआ था जिसमें किसानों को काफी नुकसान हुआ था ये दूसरी बार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। वहीं किसान अब प्रशासन से राहत मुआवजे की मांग कर रहा है। कलेक्टर ने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों को क्षति हुआ है जिसके लिए एस डी एम तहसीलदार को निर्देशित कर दिया गया है जिससे किसानों को राहत मुवावजा मिलेगा l