छत्तीसगढ़
बचेली : नगर के Gauravpath में पड़े गड्ढों का किया जा रहा पेचवर्क कार्य
सड़क निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल।
बचेली :- नगर के गौरवशाली गौरवपथ (Gauravpath) सड़क बने कुछ वर्ष ही बीते है परंतु अब जगह जगह से सड़क पर गड्ढे हो गए है। लंबे समय के बाद आज गौरवपथ के गड्ढे ठेकेदार द्वारा भरे जा रहे है। गुणवत्ता पर स्थानीय लोग उठा रहे सवाल। दरअसल गौरवपथ निर्माण कार्य में लगी सामग्री की गुणवत्ता को लेकर आए दिन नगरवासी सवाल खड़े करते है।
लोगो का कहना है की पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क निर्माण की देखरेख के बावजूद सड़क का यू खराब होना समझ के परे है। अब आखिरकार मरम्मत तो की जा रही है परंतु क्या सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमी की वजह से सड़क का ये हाल हुआ है ? इस सवाल का जवाब स्थानीय लोगो को संबंधित विभाग कब देगा ये देखने वाली बात है।