उत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

Maharishi Valmiki International Airport नाम से जाना जाएगा अयोध्या का एयरपोर्ट, 30 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन

विज्ञापन

अयोध्या: (Maharishi Valmiki International Airport) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अब सब राममय होते नजर आ रहा है। यहां रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद अब एयररपोर्ट का नाम भी बदल गया है। दरअसल, 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी अयोध्या के रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदल कर महर्षि वाल्‍मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया गया है। इससे पहले एयरपोर्ट को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के नाम से जाना जाता था।

Maharishi Valmiki International Airport सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले ही अयोध्या के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया था। सीएम योगी ने ही रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। महर्षि वाल्मिकी के नाम पर इसे करने का प्रस्ताव भी योगी सरकार का ही था। इसके साथ ही अयोध्या धाम भी जोड़ा गया है।

आपको बता दें कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का लोकार्पण होना है। लेकिन इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या का दौरा करेंगे। इस दौरान वे अयोध्या को बड़ी सौगात देंगे। इसमें 11 हजार करोड़ से ज्यादा के तोहफे अयोध्या के लिए होंगे। नए हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा। यह सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button