दिल्लीराजनीति
Trending

ED पर भड़के Arvind Kejriwal..कहा- ‘केंद्र सरकार एक साल में एक पैसे का भी सबूत नहीं पेश कर पाई’

विज्ञापन

दिल्ली: (Arvind Kejriwal) शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईड़ी के द्वारा लगातार समन भेजे जा रही है। ईडी की तरफ से केजरीवाल को सातवां समन भेजा गया था लेकिन पहले छह समन की तरह इस बार भी केजरीवाल ने ईडी को समय नहीं दिया। ईडी ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा था जिसके मुताबिक उन्हें सोमवार 26 फरवरी यानी आज  ईडी के समक्ष पेश होना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मामले में केजरीवाल ने कहा कि वे चाहते हैं कि हम गठबंधन का हिस्सा न रहें। जब ED खुद कोर्ट गई है, क्या उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं है। कोर्ट के आदेश का इंतजार करें।

Arvind Kejriwal समन पर समन भेज रहे हैं…कई जगह से संदेश आए हैं, उनका उद्देश्य है कि हम गठबंधन तोड़ दें, हम गठबंधन नहीं तोड़ेंगे। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान पर मनीष सिसोदिया का भी जिक्र किया। उनहोंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मनीष सिसोदिया को एक फर्जी मामले में एक साल पहले गिरफ़्तार किया था। केंद्र सरकार एक साल में एक नए पैसे का भी सबूत नहीं पेश कर पाई। मनीष सिसोदिया ने आज़ादी के 75 साल के बाद गरीबों को एक उम्मीद दी थी कि उनके बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सकती है। ऐसे व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाकर एक साल से जेल में डाला हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button