उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
Trending

Andhra to Ayodhya : बाइक सवारों ने मुंह पर काला कपड़ा डालकर किया अयोध्या का सफर तय

विज्ञापन

आंध्रप्रदेश: (Andhra to Ayodhya) अयोध्या में भगवान रामलला के विराजमान होने के बाद से लोग देश के कोने कोने से दर्शन करने अयोध्या जा रहा है, कोई पैदल तो कोई साइकिल से अयोध्या पहुंच रहे है, लेकिन आंध्रप्रदेश के रहने वाले 2 राम भक्त रामकृष्ण और मारुति जोशी आंखों में पट्टी बांध चेहरे को काले कपड़े से ढक कर बाइक से अयोध्या का सफर तय कर रहे हैं l

Andhra to Ayodhya इन दोनों राम भक्तों ने 23 फरवरी को साउथ से यात्रा शुरू की है, जो 2 मार्च को अयोध्या में खत्म होगी। इस दौरान रामकृष्ण और मारुति करीब 2 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे। आंखों में काली पट्टी बांधकर यात्रा कर रहे रामकृष्ण और मारुति का मकसद आज की युवा पीढ़ी को भगवान राम के जीवन से परिचय कराने के साथ वेद और पुराणों का महत्व बताना है।

हालांकि आमतौर पर इतनी लंबी बाइक चलाने के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है लेकिन रामकृष्ण और मारुति का कहना है कि भगवान राम की कृपा से उन्हें इस दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है और बड़े ही आराम से उन्होंने आंध्र से लेकर जबलपुर तक का सफर तय किया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button