Amit Shah Fake Video: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के फेक वीडियो (एडिटेड वीडियो) की जांच की आंच देश के सात राज्यों तक पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को असम से एक को गिरफ्तार किया था। वहीं इसके लिंक अब एमपी, दिल्ली, तेलंगाना, राजस्थान, यूपी, झारखंड तक पहुंच गए हैं। अब दिल्ली पुलिस मामले की जांच के लिए रांची, राजस्थान और मध्य प्रदेश में डेरा डालेगी।
बता दें कि अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है। लगातार कार्रवाई कर रही है। बता दें कि मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी किया था।
अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का फेक वीडियो (fake video) तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी (Telangana CM Revanth Reddy) के एक्स अकाउंट से भी शेयर किया गया था। पुलिस ने रेड्डी को नोटिस जारी करते हुए सीएम रेड्डी को 1 मई को अपना पक्ष रखने को कहा है। साथ ही अपना फोन भी लाने के लिए कहा है। तेलंगाना में अबतक 5 नेताओं को नोटिस दिया जा चुका है