रायपुर: (Lok Sabha) साल 2023 में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। हालांकि अभी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। जिसका असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है l
Lok Sabha इसी बीच चुनाव लड़ने को लेकर पूर्वमंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्वमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव की टिकट खुद से नहीं मांगेंगे । अगर पार्टी चुनाव लड़ने बोलेगी तो इस पर हम विचार करेंगे l
इस दौरान पूर्वमंत्री अमरजीत भगत ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नक्सल पर दिए बयान पर पलटवार किया है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि नक्सलवाद को लेकर जितनी भी सरकारें रही सभी ने शांति की अपील की। हमारी सरकार ने भी शांति को लेकर बातचीत की कोशिश की शांति होनी भी चाहिए, लेकिन इनकी कथनी और करनी में अंतर नहीं आना चाहिए।