लखनऊ: (Akhilesh Yadav) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा और कांग्रेस पूरे दमखम के साथ तैयारियों में जुटी हुई है। बीजेपी ने एनडीए का 400 पार जीत का दावा किया है। तो दूसरी ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए जनता के संपर्क साधने में लगे हुए है। कांग्रेस में इस समय सीट बंटवारे को लेकर संस्पेंस बना हुआ है। समाजवादी पार्टी ने अपनी तीन सूचियां जारी कर दी हैं। वहीं उत्तरप्रदेश में सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों पर राजी किया है । उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी अपना पूरा दमखम दिखा रही है।
Akhilesh Yadav लेकिन चुनाव से पहले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने के बाद सपा में थोड़ी सी दरार जरूर दिखाई दे रही है l वहीं इस दरार को भरने के लिए सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यानमंत्री अखिलेश यादव अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख और विधायक राजा भैया को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे है। हालांकि विधायक राजा भैया और अखिलेश यादव के बीच दूरियां साफतौर से देखी जा रही है। इस बीच, विधायक राजा भैया को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है l