राजस्थान-छत्तीसगढ़ के बाद मिजोरम में कर दिया BJP ने डबल धमाका, दिग्गज नेता भी हैरान
मिजोरम चुनाव में इस बार भाजपा के दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है और ये दोनों ही नेता ईसाई हैं।
मिजोरम: (BJP) चार राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजों के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम भी जारी कर दिए, जिसमें जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) को 40 में से 27 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला है।
वहीं, हिंदी भाषी तीन राज्यों में शानदार प्रदर्शन करने वाली (BJP) भारतीय जनता पार्टी के लिए भी मिजोरम से डबल खुशखबरी आई है। मिजोरम चुनाव में इस बार भाजपा के दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है और ये दोनों ही नेता ईसाई हैं।
आपको बता दें कि 2018 के मिजोरम विधानसभा चुनाव में भाजपा का केवल एक विधायक चुनकर आया था, लेकिन इस बार ये संख्या बढ़कर 2 हो गई है। पिछले चुनाव में भाजपा के टिकट पर बुद्ध धन चकमा मिजोरम की तुइचावंग विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, जो जातीय तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय ‘चकमा’ से आते हैं।
हालांकि इस बार भाजपा ने ये सीट गंवा दी, लेकिन बदले में पार्टी को सैहा और पलक दो विधानसभा सीटों पर जीत मिली है। सैहा सीट से के. बेइछुआ और पलक से भाजपा उम्मीदवार के. ह्रामो चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।