छत्तीसगढ़ के बाद सिवनी से Ayodhya भेजा जाएगा 300 क्विंटल चावल, पूजा के बाद शोभा यात्रा के रूप में ढोल-बाजे के साथ करेंगे रवाना
सिवनी: (Ayodhya) राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के बाद राम लला विराजमान होने जा रहे हैं। जिसको लेकर सिवनी जिले में राम भक्त मंदिर में पूजन पाठ कर रहे हैं। वहीं सिवनी के उत्साही नागरिकों ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 300 क्विंटल एचएमटी चावल का सहयोग भेजा जा रहा है। आज गुरुवार को ट्रक के माध्यम से शिव की नगरी सिवनी के मठ मंदिर में पूजन के बाद चावल की भेंट को अयोध्या रवाना किया जाएगा l
चावल एकत्र कर Ayodhya अयोध्या भेजे जाने में सहयोगी बन रहे आलोक दुबे और आशीष अग्रवाल ने बताया कि सिवनी जिले के नागरिकों व राईस मिलर्स के सहयोग से यह भेंट एकत्रित कर अयोध्या भेजी जा रही है। अयोध्या जाने वाली इस भेंट के ट्रक को धर्म ध्वज के साथ शोभा यात्रा के रूप में ढोल-बाजे के साथ रवाना किया जाएगा। यह चावल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन में भंडारा-प्रसाद के लिए उपयोग होगा l
अयोध्या भेजे जाने वाले चावल के ट्रक को रवाना करने के पूर्व छिंदवाड़ा चौक गणेश मंदिर, महावीर मढ़िया, शंकर मढ़िया व लक्ष्मी नारायण मंदिर में सफाई अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद सभी उपस्थित नागरिक बाजे- गाजे के साथ भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के लिए चावल के ट्रक को रवाना करेंगे। वहीं आज सुबह पूजन किया गया। इस आयोजन में सिवनी विधायक सहित राम भक्त मौजूद रहे l