Accident on Railway Track : डीजल इंजन के चपेट आए रेलकर्मी, इलाज के लिए भेजा अस्पताल
बिलासपुर: (Accident on Railway Track) रेलवे स्टेशन कोचिंग डिपो दिशा में तारबाहर अंडरब्रिज के पास ट्रैक पर की मैन काम कर रहा था। इस दौरान अचानक से डीजल इंजन आ गई। हॉर्न नहीं बजाया गया। जिसके कारण रेलकर्मी को पता ही नहीं चला और जब इंजन पास पहुंची तो अचानक से देखा और जैसे-तैसे लाइन से हटने का प्रयास किया। इस दौरान गंभीर चोट आई है। उसकी जान बाल-बाल बची है। जिसे रेलवे प्रशासन ने आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भेजा l
Accident on Railway Track बता दें, तारबाहर अंडरब्रिज के पास चल रहे काम में की मैन भारत लाल साहू काम कर रहा था। उसी समय अचानक से डीजल इंजन आ गई। जब इंजन करीब पहुंचा तब रेलकर्मी की नजर पड़ी। उसने हटने की कोशिक की लेकिन उसका पैर पटरी में फंस गया। जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने उसे रेलवे अस्पताल भेजा। जिसके बाद वहां से उसे रायपुर अस्पताल रेफर किया गया l
जानकारी के मुताबिक जब की मैन ट्रैक पर काम कर रहा था। तब डीजल इंजन आ रही थी। उसके चालक ने हॉर्न नहीं बजाया जिसके कारण की मैन को इंजन आने की जानकारी ही नहीं हुई और वह ट्रैक पर काम करता रहा। अचानक से देखा और तब हटने का प्रयास किया और जख्मी हो गया। यदि चालक ने हॉर्न बजाया होता तो ये हादसा नहीं होता l इस घटना के बाद ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शंटिंग के दौरान सुरक्षा को गंभीरता से लेने की मांग रेल अफसरों से की। पहले भी इसकी मांग की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया l