राहुल गांधी के समर्थन मे PCC चीफ Jitu Patwari का बयान, कहा न्याय यात्रा तानाशाही के खिलाफ निकाली जा रही है
मध्यप्रदेश: पीसीसी चीफ (Jitu Patwari) जीतू पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा देश में हो रही तानाशाही के खिलाफ यह यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा मध्य प्रदेश आएगी हम इस यात्रा का स्वागत करेंगे। हर वह व्यक्ति जो देश में इंसानियत और इंसाफ पसंद करता है, वह इस यात्रा में शामिल होगा। बीजेपी की यात्रा को लोकसभा चुनाव से जोड़कर बताने पर पटवारी का पलटवार करते हुए कहा कि, इस यात्रा को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखने पर यह यात्रा हार और जीत के लिए नहीं निकाली जा रही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लिए सामाजिक ताना-बाना सबसे जरूरी है। वासुदेव कुटुंबकम की हमारी सोच है जिस आधार पर हम यात्रा निकाल रहे हैं। 138वें स्थापना दिवस पर (Jitu Patwari) जीतू पटवारी ने कहा कि, कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है यह हमारी 138वीं वर्षगांठ है। यह वही पार्टी है जिसके नेताओं ने देश को आजाद कराया और फिर देश की जनता की सेवा के लिए लगातार काम किया। मध्य प्रदेश में हर एक विधानसभा और जिला लेवल पर कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मनाएगी।