India and South Africa के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला आज से सेंचुरियन में खेला जाएगा। सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान में मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से ये मैच बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इतिहास रचना चाहेंगी।
India and South Africa ऐसे में इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इतिहास रचना चाहेंगी। वहीं, दोनों ही टीमों के लिए सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अहम है।
अगर बात करें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो भारतीय टीम ने 42 मैचों में से 15 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की, जबकि साउथ अफ्रीका ने 17 टेस्ट में बाजी मारी। वहीं, 10 मैच डॉ रहे।
पहले टेस्ट के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका- डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर