LockDown, स्कूल-कॉलेज, बाजार दुकानें सब बंद, लोगों के घरों से निकलने पर भी लगी पाबंदी
बीजिंग: (Lockdown) चीन के कई इलाकों में कोरोना ने एक बार फिर अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि अस्पतालों में जगह नहीं है तो श्मशानों में भी 24 घंटे अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि चीन की राजधानी बीजिंग में स्कूल-कॉलेज और बाजार को बंद करने का आदेश दिया गया है। वहीं, छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करने का निर्देश दिया गया है।
(Lockdown) प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के बीच चीन में भारी ठंड पड़ रही है। यहां तापमान शून्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में तापमान -18 डिग्री तक गिर सकता है। ऐसे में हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों और बाजारों को बंद करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं ठंड को देखते हुए लोगों को घरो से बाहर नहीं निकलने का भी निर्देश दिया गया है।