आस्था विद्या मंदिर जवांगा पहुंचे विधायक चैतराम, शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत से हुए रूबरू
दंतेवाड़ा : आस्था विद्या मंदिर एजुकेशन सिटी जावंगा गीदम के वार्षिक महोत्सव में आज दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जहा उन्होंने बच्चो और अभिभावकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा की एजुकेशन सिटी जावंगा शिक्षा के छेत्र में मिल का पत्थर साबित हुआ है इसका गुणगान शिक्षा के छेत्र में देश और विदेश में भी सुनने में आता है जो हम सब बस्तर समेत दंतेवाड़ा वासियो के लिये गौरव की बात है,इस संस्था का अवलोकन करने विश्व के लोकप्रिय और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,महामहिम राष्ट्रपति समेत अनेको केंद्रीय मंत्री भी आये है और सभी ने इसका गुणगान किया है
।
श्री अटामी ने कहा की एजुकेशन सिटी जावंगा जैसी संस्था के बारे में एक दंतेवाड़ा जैसे संवेदनशील छेत्र में सोच रखने वाले तत्कालीन आई ए एस ओ पि चौधरी जी का में हार्दिक अभिनन्दन करता हु वे आज वर्तमान में छत्तीसगढ़
शासन में मंत्री भी बनाये गये है इसलिए में आप सबको आश्वस्त करते हुए कह सकता हु की इसे हमने बनाया है हम ही सवारेंगे तत्पश्चात विधायक चैतराम अटामी ने बच्चो से मुलाकात कर नन्हे भारत के भविष्य के साथ समय व्यतीत कर शिक्षा व्यवस्था के बारे में हाल चाल
पूछा।