rajasthan News: महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद 40—1 व 40—2 वार्ड नंबर 6 में लैंगिक उत्पीड़न मुक्त कार्यस्थल सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की सामाजिक परामर्शदाता द्वारा बालिकाओं व महिलाओं को हिंसा के विभिन्न प्रकारों से अवगत करवाते हुए इसकी रोकथाम के लिए गठित की जाने वाली समिति के बारे में जानकारी दी गई।
मनो सामाजिक परामर्शदाता रिचा पारीक ने इंदिरा महिला शक्ति केंद्र व सखी वन स्टॉप सेंटर व महिला सलाह व सुरक्षा केंद्र महिला हेल्पलाइन नंबर 181 व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी गई। रामेश्वरम मैरिज गार्डन में पायोनियर संस्थान की संस्थापक के समन्वय एवं अनीता शर्मा की उपस्थिति में एडवोकेट अंजू सैनी द्वारा लैंगिक उत्पीड़न कार्यशाला का आयोजन किया व बालिकाओं और महिलाओ को लैंगिक उत्पीड़न की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।