Madhya Pradesh: राजस्व और खनिज टीम पर पथराव का मामला: आरोपियों के अवैध पक्के निर्माण पर चलाई JCB
Madhya Pradesh: नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में माफियाओं का आतंक बढ़ते जा रहा है। ताजा मामला नर्मदापुरम जिले का है, जहां पांजराकलां ग्राम में दो दिन पूर्व अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपियों द्वारा प्रशासन की टीम पर पथराव किया था। इस घटना में एक प्राइवेट ट्रैक्टर चालक पत्थर लगने से घायल हो गया था। वहीं मामले को लेकर एसडीएम पुलिस बल के साथ ग्राम पहुंचे और आरोपियों के अवैध पक्के निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया
दरअसल, नर्मदापुरम के पांजरा कलां ग्राम में आज सुबह राजस्व की टीम जेसीबी लेकर पहुंची। जहां मयंक निमोद एवं सोनू निमोद का शासकीय जमीन पर बने अवैध पक्के निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई। बतादें कि, दोनों आरोपियों ने दो दिन पूर्व नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान एवं खनिज टीम पर पथराव किया है। नायब तहसीलदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ देहात पुलिस ने मामला दर्ज किया था