आदेश के बाद लाड़ली बहना Scheme पर गर्म हुई सियासत, क्या बंद हो सकती है स्कीम
भोपाल: डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से ही लगातार लाड़ली बहना (Scheme) योजना के चालू या बंद रहने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालाकि अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जिसके बाद सियासत गर्म हो रही है
मध्यप्रदेश में इस वर्ष सबसे ज्यादा चर्चित लाड़ली बहना योजना (Scheme) को लेकर सियासत तेज हो चली है। एमपी में शिवराज सरकार बदलने के बाद से इस योजना को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से ही लगातार लाड़ली बहना योजना के चालू या बंद रहने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालाकि अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जिसके बाद सियासत गर्म हो रही है।
दरअसल, सागर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के द्वारा लाडली बहना योजना को लेकर एक विवादित आदेश जारी किया गया है। आदेश के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और फिर उस आदेश को निरस्त करना पड़ गया है।
बता दें कि महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सागर ग्रामीण 2, कार्यालय से 4 दिसंबर को एक आदेश जारी किया गया था। जिसमें लिखा था कि यदि किसी पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह के अध्यक्ष या सचिव के द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा रहा है, तो उसका लाभ का परित्याग 15 दिन के अंदर करें नहीं तो कार्यवाही की जाएगीं l