छत्तीसगढ़राजनीति

अंतर जिला ट्रेलर वाहन चोरी करने वाले GANG का पर्दाफाश..गिरोह के 04 मुख्य आरोपी एवं 02 खरीददार गिरफ्तार

आरोपियों द्वारा जिले में टीपी नगर,स्याहीमुड़ी दर्री तथा दीपका क्षेत्र से 04 वाहनों को बनाया निशाना

विज्ञापन

कोरबा: (GANG) दिनांक 06.12.2023 को प्रार्थी मोह० मंसूर अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.12. 2023 को रात्रि करीब 09:30 बजे से दिनांक 04.12.2023 के सुबह 06:00 बजे के मध्य टीपी नगर महिन्द्रा शोरुम के सामने रोड किनारे से कोई अज्ञात व्यक्ति इसके पुराना ट्रेलर वाहन कमांक सीजी 12 एस 1305 जिसका इंजन नंबर 11E63136622 एवं चेचिस नंबर MAT44721283E13371 जिसे चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 545/2023 धारा 379 भा०द०वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा कि मामले की कायमी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर  पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के पर्यवेक्षण मे तत्काल त्वरित कार्यवाही करने व अज्ञात आरोपी (GANG) की धरपकड़ हेतु चौकी प्रभारी सीएसइबी उप निरी.नवीन पटेल एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि. अजय सोनवानी एवं साईबर सेल कोरबा टीम को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था।

वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालान में चौकी  सीएसइबी एवं सायबर सेल टीम कोरबा के द्वारा घटनास्थल का बारीकि से अवलोकन कर आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों कों खंगाले जाने पर संदिग्धों के पता चलने पर सायबर सेल टीम के सहयोग से संदिग्ध आरोपीगण की पतासाजी किया गया,जो मुख्य आरोपी भोलेष पाल पिता जगदीश प्रसाद जाति गढ़रिया उम्र 25 साल सा० हास्पिटल रोड दर्राखांचा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ०ग०)…. तथा उसके सहयोगी साथियों विनोद कुमार आदित्य पिता शिवकुमार जाति कहरा उम्र 35 साल सा० कहरापारा बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०), संदीप कुमार राय पिता तुलसी राय जाति सतनामी उम्र 28 साल सा० बाजारपारा बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा ..(छ०ग०) …

किर्ती कुमार शर्मा उर्फ यश पिता विजय कुमार शर्मा उम्र 28 साल सा० खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०) हाल मुकाम वार्ड नं. 52 अशोकनगर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर गहनता से पुछताछ करने पर टीपी नगर कोरबा से ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 1837 को दिनांक 22.02.23 एवं ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 1305 को दिनांक 03.12.23 को स्याहीमुड़ी,दर्री से दिनांक 13.02.23 को ट्रेलर कमांक सीजी 22 ए सी 6619 व एसीबी कोल वासरी के सामने दीपका से दिनांक 26.11.23 को ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 6013  को  चोरी कर गाजी खान तथा रासीद खान उर्फ बाबू निवासी सरोरा बस्ती उरला जिला रायपुर के पास बिक्री करना बताये l

जिसके आधार पर वाहन खरीददार गाजी खॉन पिता सबीर खॉन उम्र 44 साल सा० नयापारा फूल चौक वार्ड नं. 49 थाना गोलबाजार जिला रायपुर व रासिद खॉन उर्फ बाबू पिता मोहम्मद खॉन उम्र 51 साल सा० गाजीनगर बीरगांव वार्ड क्रमांक 30 रायपुर थाना उरला जिला रायपुर को पकड़कर पुछताछ करने पर आरोपियों से 04 ट्रेलर वाहन कय करना स्वीकार किया गया तथा सभी ट्रेलर वाहनों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अपने परिचित एक अन्य कबाड़ व्यवसायी के पास बिक्री कर देना बताया गया है।

मामले में साक्ष्य के आधार पर आरोपियों से पृथक-पृथक कुल 07 नग मोबाईल फोन,01 नग देशी कट्टा,नगदी रकम 50000/-, 02 नग मोटर सायकल,01 नग बोलेरो वाहन तथा प्रार्थी मंसूर अंसारी के वाहन कुछ पार्ट्स बरामद कर जप्त किया गया है एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध धारा 379,120 (बी), 201,34,411,413 भा.द.वि. 25 आर्म्स एक्ट के तहत दिनांक 14.12.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय कोरबा न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही पुलिस थाना दर्री एवं दीपका जिला कोरबा को वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सूचना दिया गया है तथा वाहन खरीददार 01 अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है,जिसे जल्द ही प्रकरण में गिरफ्तार कर सलाखों के पिछे भेजा जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button