राजनीति

“उसके सामने शपथ नहीं लूंगा”, अकबरुद्दीन ओवैसी को PROTEM SPEAKER बनाने पर बीजेपी विधायक का विरोध

भाजपा विधायक टी राजा ने कहा कि चुनाव जीतते ही कांग्रेस और रेवंत रेड्डी का असली चेहरा सामने आ गया है।

विज्ञापन

तेलंगाना (PROTEM SPEAKER) में रेवंत रेड्डी की सरकार बन चुकी है। नई सरकार ने AIMIM विधायक और असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना की चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के विधायक हैं।

अकबरुद्दीन ओवैसी को (PROTEM SPEAKER) प्रोटेम स्पीकर बनाने पर बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताई है। भाजपा विधायक टी राजा ने कहा कि चुनाव जीतते ही कांग्रेस और रेवंत रेड्डी का असली चेहरा सामने आ गया है।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए टी राजा ने कहा, “हर बार रेवंत रेड्डी ये कहते थे कि बीजेपी, एआईएमआईएम और बीआरएस एक है। आज तेलंगाना की जनता को पता चल गया है कि कौन किसके साथ है।”

टी राजा ने अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाने को लेकर कहा, “हम ऐसे व्यक्ति के सामने शपथ नहीं लेंगे जो 15 मिनट में 100 करोड़ हिन्दुओं को मारने की बात करता है।” टी राजा ने साफ तौर पर कहा कि ओवैसी हमें गौ मांस खाने के लिए प्रेरित करता है। हम इस शपथ ग्रहण का बहिस्कार करेंगे।

इससे पहले टी राजा ने वीडियो जारी कर कहा था, “कांग्रेस सरकार ने आदेश निकाला है कि कल अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने सभी लोग शपथ समारोह में शामिल होंगे। ये राजा सिंह जब तक जिंदा है, AIMIM के सामने शपथ नहीं लेगा, अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेगा।”

गोशामहल से बीजेपी विधायक टी राजा ने कहा, “मैं रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं क्या वो भी बीआरएस के रास्ते पर चलना चाहते हैं? 2018 में बीआरएस सरकार की तरफ से ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाकर बिठाया गया था, हमने तब भी शपथ नहीं ली थी।” उन्होंने कहा कि उनका (ओवैसी का) सरकारी जमीनों पर कब्जा है।

तेलंगाना में रहकर वो हिंदुओं को मारने की बात करते हैं। “क्या हम ऐसे शख्स के सामने शपथ लेंगे? रेवंत रेड्डी कहते थे कि BRS, AIMIM और BJP एक है, लेकिन अब बताइए कि AIMIM से आपका क्या रिश्ता है। टी राजा का कहना है कि विधानसभा में और भी कई सीनियर विधायक थे, जिन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता था।

लेकिन जानबूझकर अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए बड़ी गलती की गई है। टी राजा ने कहा, “कल किसी भी हाल में बीजेपी का एक भी विधायक शपथ नहीं लेगा।” सदन के सबसे सीनियर विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। प्रोटेम स्पीकर का काम नए विधायकों को शपथ दिलाना और विधानसभा स्पीकर का चुनाव करवाना होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button