रायपुर: (SURPRISE RAID) छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार ने वापसी कर ली है। सरकार में आते ही भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ में अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलने के साथ अब गुंडे-बदमाशों पर भी एक्शन लिया जा रहा है। इसी बीच छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की सरप्राइज दबिश कार्यवाही की गई।
शहर की कई आउटर इलाके में स्थित बीएसयूपी कॉलोनियों (BSUP Colonies) में पुलिस ने एक साथ RAID दी। बती दें कि गुंडा, निगरानी गुंडा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटरो समेत संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने एक साथ सरप्राइज चेकिंग अभियान शुरू की।
वहीं, प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही अवैध रूप से संचालित चखना दुकानों पर कार्रवाई का सिलसिला भी शुरू हो गया है। राजधानी RAIPUR में चौथे दिन भी निगम का बेधड़क होकर बुलडोजर दौड़ रहा है। अलग-अलग वार्डो के अतिक्रमण में हुई कार्रवाई के बाद अब बुलडोजर ने अपना रुख खुद महापौर के वार्ड कालीबाड़ी की तरफ मोड़ लिया है। यहाँ निगम के निर्देश पर एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली है। यहां पूरा एक्शन खुद महापौर एजाज ढेबर के वार्ड में देखने को मिला है।