विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब CM Shivraj का फोकस लोकसभा पर, BJP ने शुरू किया मिशन 29
मध्यप्रदेश में प्रचण्ड जीत के बाद बीजेपी ने मिशन उनतीस शुरु कर दिया है। मिशन उनतीस यानि 2024 के लोकसभा चुनाव में
जबलपुर : (CM Shivraj) मध्यप्रदेश में प्रचण्ड जीत के बाद बीजेपी ने मिशन उनतीस शुरु कर दिया है। मिशन उनतीस यानि 2024 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर क्लीन स्वीप करना। इसी मकसद से सीएम शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां कांग्रेस ने बीते लोकसभा चुनाव में प्रदेश की इकलौती सीट जीती थी और इस बार भी यहां विधानसभा की सभी सातों सीटें जीत ली हैं। यानि मिशन 29 को पूरा करने के लिए बीजेपी को, कमलनाथ का तिलिस्म तोड़ना होगा जिसके लिए सीएम शिवराज ने अभी से मिशन छिंदवाड़ा शुरु कर दिया है।
मध्यप्रदेश में महिला वोट प्रतिशत बढ़ाकर भाजपा की प्रचण्ड जीत की कहानी लिखने वाली लाडली बहनों से सीएम शिवराज ने आज छिंदवाड़ा पहुंचकर संवाद किय। छिंदवाड़ा पीसीसी चीफ कमलनाथ का गृहजिला है। छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने विधानसभा की सभी सातों सीटें जीती हैं। ये वही छिंदवाड़ा है जहां से बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का इकलौता सांसद चुना गया था। छिंदवाड़ा पहुंचे (CM Shivraj) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा का अगला लक्ष्य मिशन 29 यानि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतना है जिसके लिए वो छिंदवाड़ा से ही विजय संकल्प अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।