Sanjay Raut की मोदी सरकार को खुली चुनौती, कहा, ‘बस एक चुनाव बिना EVM कराकर दिखाइए…’,
चुनाव नतीजों पर बात करते हुए संजय राउत ने कहा, 'चार राज्यों में जनादेश आया है।
महाराष्ट्र: (Sanjay Raut) देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है, जबकि मिजोरम में आज वोटों की गिनती हो रही है। केवल एक राज्य तेलंगाना कांग्रेस के खाते में गया है।
चुनाव रिजल्ट के साथ ही एक बार फिर ईवीएम को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि ईवीएम के बारे में चिंतन होना चाहिए और अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बिना ईवीएम के चुनाव कराने की चुनौती दे डाली है।
चुनाव नतीजों पर बात करते हुए संजय राउत ने कहा, ‘चार राज्यों में जनादेश आया है। तेलंगाना में अलग जनादेश है, चार राज्यों में अलग जनादेश है। भाजपा को बड़ी जीत मिली है, तो जनादेश का स्वागत होना चाहिए, भले ही ये जनादेश ईवीएम का हो। लोगों के मन में शंका होती है कि ये कैसे हो गया, खासकर के मध्य प्रदेश में और छत्तीसगढ़ में? इसीलिए, हम कहते हैं कि अगर लोगों के मन में शंका है, तो एक बार ये शंका दूर कर दीजिए।’