रायपुर: (Vikas Upadhyay) मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिंजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। अब इंतजार है तो सिर्फ 3 दिसंबर का जिस दिन मतगणना की जाएगी। वहीं, पांचों राज्यों के चुनाव पूर्ण होने के बाद एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। महा EXIT POLL में दिखाए गए अलग-अलग आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस और भाजपा दोनों को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है, कि मतगणना से पहले MLA विकास उपाध्याय भगवान के दर्शन करेंगे।
कांग्रेस की जीत के लिए मतगणना से पहले MLA Vikas Upadhyay भगवान के दर्शन करने राजीव लोचन मंदिर के लिए रवाना हुए है। अपने दौरे को लेकर उन्होंने कहा, कि वो राजीव लोचन जाकर भगवान से प्रार्थना करेंगे। कांग्रेस की जीत की मांग होगी। सबको न्याय मिले, रोजगार मिले, भगवान भी यही चाहते हैं। वहीं, प्रत्याशियों के दिल्ली रवानगी की चर्चाओं पर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। मगर, विपक्ष पार्टी के लोग ऐसी बातें कर सकते हैं।
विधायक Vikas Upadhyay ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत मेहनत से एक परिवार के रूप में चुनाव लड़ा है। सभी अपने-अपने साथी और कार्यकर्ताओं के साथ हैं। लगातार सबकी बातचीत हो रही है। सभी को 3 दिसंबर के परिणामों का इंतजार है। वहीं, मतगणना को लेकर भाजपा नेताओं के बयान पर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, कि कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। कांग्रेस की सरकार बनेगी, लोग चर्चा कर रहे। भाजपा मुगालते में है। सीएम भूपेश ने कहा हैं चौकाने वाले परिणाम आएंगे। भाजपा के बड़े नेताओ की रिपोर्ट अच्छी नहीं है।
ऑपरेशन लोटस को लेकर Vikas Upadhyay ने कहा, कि कांग्रेस ने सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ी, तब जाकर कांग्रेस की सरकार बनी है। हमने लाठियां खाई, जेल भी गए। चाहे ऑपरेशन लोटस हो या कोई भी ऑपरेशन आ जाए, जनता ने जिन पर विश्वास किया जनता ने जहां मुहर लगा दी उन्ही की सरकार बनेगी।