Paris olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु भाकर (Manu bhaker) मेडल की हैट्रिक पूरी नहीं कर पाईं. महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में वो चौथे स्थान पर रहीं. 8 सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के एक समान अंक थे. फिर शूटआउट हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा. भले ही मनु इस इवेंट में मेडल नहीं जीत पाई हों, लेकिन इस बार उन्होंने पूरे हिंदुस्तान का दिल जीता है, क्योंकि इससे पहले वो देश को 2 ब्रॉन्ज जिता चुकी हैं
25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में मनु भाकर (Manu bhaker) ने 28 पॉइंट्स स्कोर किए, जबकि ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हंगरी की मेजर वेरोनिका ने 31 स्कोर किए. अगर मनु अपने आखिरी राउंड में एक शॉट सही लगा देतीं तो एक और ब्रॉन्ज जीत सकी थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इस इवेंट में कोरियाई शूटर यंग जीन ने 37 अंक के साथ गोल्ड पर कब्जा किया. फ्रांस की कैमिली को सिल्वर मिला. उन्होंने भी 37 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन वे गोल्ड के लिए शूट ऑफ में टारगेट पर एक निशाना ही लगा सकीं